¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | ख़ुशी पर आरवी का शक और नेत्रा की रिहाई" | 14 Jan | Zee TV

2025-01-14 252 Dailymotion

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। आरवी को शक है कि हरलीन की दुर्घटना असल में उसे मारने की साजिश थी, और वह ख़ुशी पर आरोप लगाता है। आरवी इस सच्चाई को युग से साझा करता है और सबूत इकट्ठा करता है। वहीं, दूसरी ओर, दुष्यंत और मोनिशा नेत्रा को रिहा करने की योजना बनाते हैं और उसे देश से बाहर भेजने का वादा करते हैं। नेत्रा उनकी बात मान लेती है, जिससे मोनिशा अपनी जीत पर खुश हो जाती है।